संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया के कई देशों पर जवाबी टैरिफ का ऐलान कर दिया. जिसके बाद से ही पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. एशियाई मार्केट हो, चीनी मार्केट हो या फिर आस्ट्रेलिया का बाजार हो. सभी में गिरावट देखी जा रही है. भारतीय बाजार भी आज खुलते ही 3,000 अंक नीचे चला गया. इसी बीच दक्षिण-पूर्व एशियाई देश वियतनाम से एक खबर सामने आ रही है. अमेरिका ने वियतनाम पर 46 प्रतिशत के टैरिफ का ऐलान किया था, जिसके बाद अब वियतनाम ने अमेरिका को एक लेटर लिख कर वहां से आने वाले सामानों पर टैरिफ न लगाने का ऑफर दिया है.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व एशियाई देश वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख टो लैम ने 5 अप्रैल 2025 के दिन अमेरिका को एक लेटर लिखा था, जिसमें अमेरिका से उनके खिलाफ लगाई गई टैरिफ में रियायत देने की बात कही थी. टो लैम की ओर से मांग की गई कि अमेरिका उन्हें 9 अप्रैल के बाद से 45 दिनों तक टैरिफ में छूट दे. इसके बदले में उन्होंने अमेरिकी प्रोडक्ट्स को बिना टैरिफ के उनके देश में बेचने का ऑफर दिया था.
वियतनाम को बड़ा झटका
डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे ज्यादा टैरिफ एशियाई देशों पर लगाई, जिसमें वियतनाम और चीन प्रमुख हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनान चीन को प्रमुख बिजनेस पार्टनर बन रहा था. ट्रंप के इस फैसले से न केवल वियतनाम को घाटा होगा. बल्कि चाइना पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.
भारतीय बाजार में हाहाकार
अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. खबर लिखे जाने तक मार्केट के प्रमुख सूचाकांक सेंसेक्स 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. अभी सेंसेक्स 3049.52 अंकों की गिरावट के साथ 72,315.17 पर कारोबार कर रहा है.