टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल कारोबार को अगल -अलग करेगी. कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के डिमर्जर के बाद उसके कारोबार को दो कंपनियों में बांटकर स्टॉक एक्सचेंज पर अलग-अलग लिस्टिंग करने को मंजूरी दे दी है. बता दें, डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल्स के कारोबार को अलग-अलग यूनिट्स में शामिल किया जाएगा. जबकि दूसरी यूनिट में पैसेंजर व्हीकल्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जेएलआर और उससे जुड़े इंवेस्टमेंट को मिलाकर एक अलग कंपनी को बनाया जाएगा. इसको लेकर टाटा मोटर्स ने 6 मई को शेयरधारकों की बैठक निर्धारित की है.
टाटा मोटर्स कारोबार को दो भागों में बांट रही है
अब टाटा मोटर्स आधिकारिक तौर पर अपने कारोबार को दो भागों में बांट रही है – एक वाणिज्यिक वाहनों पर केंद्रित होगा और दूसरा जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) और इलेक्ट्रिक कारों सहित यात्री वाहनों पर केंद्रित होगा. चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ खास डिटेल्स जो आपको जाननी चाहिए.
शेयरधारकों की बैठक
टाटा मोटर्स ने मंगलवार, 6 मई, 2025 को दोपहर 3:00 बजे ( IST ) अपने शेयरधारकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित की है. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से वर्चुअली आयोजित की जाएगी.
कौन कर सकता है वोट? जानें कट-ऑफ डेट
केवल वे शेयरधारक ही 6 मई की बैठक में भाग ले सकते हैं और मतदान कर सकते हैं, जिनके नाम 28 मार्च 2025 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज हैं. यदि आप इस कट-ऑफ डेट के बाद शेयर खरीदते हैं, तो आप डिमर्जर प्रस्ताव पर वोट करने के पात्र नहीं होंगे. रिमोट ई-वोटिंग 2 मई (सुबह 9:00 बजे) से 5 मई (शाम 5:00 बजे) तक रहेगी. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, शेयरधारक बैठक के दौरान भी अपना वोट डाल सकते हैं.
टाटा मोटर्स डिमर्जर: 1:1 शेयर रेशयो
यदि योजना को मंजूरी मिल जाती है तो टाटा मोटर्स के शेयरधारकों को टाटा मोटर्स के प्रत्येक एक शेयर के बदले कमर्शियल व्हीकल्स का एक शेयर मिलेगा 2 रुपए फेस वैल्यू.
टाटा मोटर्स डिमर्जर : विभाजन कब प्रभावी होगा?
टाटा मोटर्स की Q3FY25 के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि यह विभाजन वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही तक लागू हो जाएगा, जो अक्टूबर और दिसंबर 2025 के बीच है. डिमर्जर अक्टूबर 2025 की शुरुआत में प्रभावी हो सकता है.
टाटा मोटर्स विभाजन: बड़ा डिमर्जर क्या बदल रहा है?
टाटा मोटर्स अपने दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में डिमर्जर कर रही है जिनमें शामिल हैं – टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमएलसीवी) जिसमें कंपनी के सभी कमर्शियल वाहन होंगे. दूसरा, टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) जो पैसेंजर व्हीकल बन जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन , जेएलआर और संबंधित निवेश शामिल हैं.
टाटा मोटर्स का स्टॉक : 52-सप्ताह के निचले स्तर के करीब
पिछले कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स के शेयर 615.10 रुपए पर बंद हुए, जो करीब 6% की तेज गिरावट है. बीएसई पर कंपनी का शेयर दोपहर 12 बजे के आस-पास 8.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 561.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.