देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. ये इजाफा 10 महीनों के बाद हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आइजीएल ने सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जानकारी के अनुसार आईजीएल ने 1 से 3 रुपए प्रति किलोग्राम तक का इजाफा किया है. दिल्ली में एक रुपए का इजाफा किया गया है. जबकि दूसरे शहरों में 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. IGL की कुल CNG बिक्री में दिल्ली का हिस्सा 70 फीसदी है, जबकि बाकी शहरों की हिस्सेदाारी 30 फीसदी है.
इतने हो गए सीएनजी के दाम
आईजीएल की ओर से कीमतों में इजाफा करने के बाद अब दिल्ली में CNG की कीमत 76.09 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. एनसीआर के बाकी शहरों की बात करें तो नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों भी बढ़ोतरी की गई है. दोनों शहरों में सीएनजी की कीमतें 84.70 प्रति किलोग्राम है. इसका मतलब है कि दिल्ली में नोएडा गाजियाबाद के मुकाबले में सीएनजी की कीमत 8 रुपए प्रति किलोग्राम कम है. नवंबर 2024 में, IGL ने दिल्ली के अलावा अन्य बाजारों के लिए कीमत में बढ़ोतरी की थी. दिल्ली को छोड़कर अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में पिछले वर्ष नवम्बर के बाद भी कीमतों में वृद्धि देखी गई थी.
एपीएम में हुआ था इजाफा
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने फरवरी में IGL पर एक नोट में उल्लेख किया था कि मौजूदा मार्जिन लेवल को बनाए रखने के लिए 2 रुपए प्रति किलोग्राम की कीमत वृद्धि पर्याप्त होगी. सरकार द्वारा एपीएम के तहत गैस की कीमतों में 4 फीसदी के इजाफे के ऐलान के बाद सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है. इस साल अप्रैल से सितंबर की अवधि के लिए APM गैस की कीमतें 6.75 डॉलर प्रति mmBtu तय की गई हैं. साल के पहले तीन महीनों के लिए, कीमतें 6.5 डॉलर प्रति mmBtu पर स्थिर रहीं.
पैनल की थी ये सिफारिश
अप्रैल 2023 के बाद से APM गैस की कीमत में यह पहली वृद्धि है और यह किरीट पारिख पैनल द्वारा की गई सिफारिशों के अनुरूप है. पैनल की सिफारिशों के अनुसार, जिन्हें अप्रैल 2023 से लागू किया गया था, कार्यान्वयन के तीसरे वर्ष से गैस की कीमतों में 4 फीसदी की वृद्धि का प्रावधान था. पिछले शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने तक, IGL के शेयर अभी भी अपने शिखर से 30 फीसदी नीचे थे, जबकि MGL के शेयर 33 फीसदी नीचे थे.
आईजीएल के शेयरों में गिरावट
आईजीएल के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार आईजीएल के शेयर में 5.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसके बाद कंपनी का शेयर 188 रुपए पर आ गया है. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 180.05 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंचा था. वहीं दूसरी ओर महानगर गैस लिमिटेड के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और कंपनी का शेयर 1277.65 रुपए पर आ गया है. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1254.95 रुपए पर भी आ गया था.